सदी के महानायक को जन्मदिन की बधाई आप ऐसे ही अग्रसर रहें और प्रेरणा पुंज बनकर प्रकाश फैलाते हुए देश की सेवा हजारों वर्षों तक करते रहें !
ना मिटने वाली आभ है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
चलता रहा अथक पथिक बनकर जिस भी पथ पे वो पथ भी शुक्रेगुजार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
खुद की चाह पर विजय है तू अजर है तू अमर है
सिलसिलों से सिलवटों में बिछता तू ख़ुद्दार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
तू हिन्दू है तू मुश्लिम भी इस देश का सरताज है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
बनके पथ पे पथ बना है तू यहाँ रफ़्तार है
चाहा सबको चाह बनकर तू चाहते इजहार है यूँ प्यार का हकदार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
अहम् तुझको छू न पाया नम्र बन खुद निकट आया
तू मुक्कदर का सिकंदर बस तू दिले दिलदार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
बनती तुझसे हस्त रेखा तू मस्तके ललकार है
मिट्टी देश की करती सुगन्धित इस देश का तू प्यार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
न तू हिन्दू न तू मुश्लिम हर कौम का सरदार है
एक कौम है कलाकार की कौमे नफरतों का जिन्दा तू प्रतिकार है
समझा तुझको भावना से तू भारतवर्ष की हुंकार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
हाँ ना मिटने वाली आभ है तू अमिट-आभ है
तू अमिताभ है
उमेश सिंह
ना मिटने वाली आभ है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
चलता रहा अथक पथिक बनकर जिस भी पथ पे वो पथ भी शुक्रेगुजार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
खुद की चाह पर विजय है तू अजर है तू अमर है
सिलसिलों से सिलवटों में बिछता तू ख़ुद्दार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
तू हिन्दू है तू मुश्लिम भी इस देश का सरताज है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
बनके पथ पे पथ बना है तू यहाँ रफ़्तार है
चाहा सबको चाह बनकर तू चाहते इजहार है यूँ प्यार का हकदार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
अहम् तुझको छू न पाया नम्र बन खुद निकट आया
तू मुक्कदर का सिकंदर बस तू दिले दिलदार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
बनती तुझसे हस्त रेखा तू मस्तके ललकार है
मिट्टी देश की करती सुगन्धित इस देश का तू प्यार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
न तू हिन्दू न तू मुश्लिम हर कौम का सरदार है
एक कौम है कलाकार की कौमे नफरतों का जिन्दा तू प्रतिकार है
समझा तुझको भावना से तू भारतवर्ष की हुंकार है
ना मिटने वाली आभ है तू अमिताभ है
हाँ ना मिटने वाली आभ है तू अमिट-आभ है
तू अमिताभ है
उमेश सिंह
No comments:
Post a Comment