अहंकार बस आकार में होता है गर प्रकृति को हो जाये तो !
अहंकार बनती दीवार में होता है गर जमीन को हो जाये तो !
अहंकार बहते लहू की रफ़्तार मे होता है गर ह्रदय को हो जाये तो !
अहंकार लेखक और लेखनी में होता है गर शब्दों को हो जाये तो !
अहंकार नफरतों के पालनहार में होता है गर प्यार को हो जाये तो !
अहंकार सर्प कि फुफकार में होता है गरल नम्र व्यवहार का हो जाये तो !
अहंकार उठती तलवार में होता है कुंद उसकी धार हो जाये तो !
अहंकार गिरते तेल की धार में होता है गुरुत्वभार को हो जाये तो !
उमेश सिंह
—अहंकार बनती दीवार में होता है गर जमीन को हो जाये तो !
अहंकार बहते लहू की रफ़्तार मे होता है गर ह्रदय को हो जाये तो !
अहंकार लेखक और लेखनी में होता है गर शब्दों को हो जाये तो !
अहंकार नफरतों के पालनहार में होता है गर प्यार को हो जाये तो !
अहंकार सर्प कि फुफकार में होता है गरल नम्र व्यवहार का हो जाये तो !
अहंकार उठती तलवार में होता है कुंद उसकी धार हो जाये तो !
अहंकार गिरते तेल की धार में होता है गुरुत्वभार को हो जाये तो !
उमेश सिंह
No comments:
Post a Comment