Powered By Blogger

Tuesday, October 8, 2013

Politics


नेता बैठे समाचार में मंद मंद मुस्काते 
पूछो बात विकास की तो बुर्का ओढ़ के जाते 

समाचार विश्लेषड में खुदही को सत्य बताते
तथ्यपरक तो हैं मुमकिनन पर मुद्दे से भटकाते

विभीषण के जो शब्द लिखूं तो ऐसे मुंह बिचकाते
कथनी करनी-करनी कथनी में सभीको गलत ठहराते

फंदा ढीला फेंका और मजबूत पकड़ जतलाते
निकल भगा है वो जो देखो भाऊँ भाऊँ चिल्लाते

करते सौदा पैसों का जनसेवा है स्वांग रचाते
फंसके खुद ही खुद के जाल में खट्टे अंगूर बताते

धन की सुनते जन की कहते हर जगह पे जाल बिछाते
वंशवाद की प्रथा बढ़ा कर उसको घर से संसद तक फैलाते

खुद की गर्दन फंसी कभी तो अंत शंट चिल्लाते
वो है ये है-ये है वो है में नेता प्यारे भर्ष्टाचार ही गोल कर जाते

नेता बैठे समाचार में मंद मंद मुस्काते
पूछो बात विकास की तो बुर्का ओढ़ के जाते


उमेश 
सिंह

No comments:

Post a Comment