ना मुझको माफ़ी मिली
मैंने ना खुद को माफ़ किया
हरपल मरता हूँ जीने को मैं हरपल
ख़ुदा तूने भी तो अच्छा इन्साफ किया
यूँ ही कुछ जो सर मेरे इल्जाम हुआ
जिए थे इक पल 'आज' फिर मौत को साज़ लिया
सोचा था भूलेंगे कल वो सब कुछ मेरे बाद
बोया ना था काटा जो भी यूँ खुद का अवसान किया
उम्मीदें सब मुझसे झूठा मेरा मान किया
धक्का देकर आसमान से अपना-अपना अरमान किया
उमेश सिंह
मैंने ना खुद को माफ़ किया
हरपल मरता हूँ जीने को मैं हरपल
ख़ुदा तूने भी तो अच्छा इन्साफ किया
यूँ ही कुछ जो सर मेरे इल्जाम हुआ
जिए थे इक पल 'आज' फिर मौत को साज़ लिया
सोचा था भूलेंगे कल वो सब कुछ मेरे बाद
बोया ना था काटा जो भी यूँ खुद का अवसान किया
उम्मीदें सब मुझसे झूठा मेरा मान किया
धक्का देकर आसमान से अपना-अपना अरमान किया
उमेश सिंह
No comments:
Post a Comment