कतरा कुछ तेरा जुड़ा है इस देश की हर साँस में
क्यूँ गँवाते हो समय बस देश के परिहास में
है सही होगी कमी कुछ हमारे पास में
आओ चलें सब साथ की देशहित हो अभ्यास में
आपाधापी और खिलाफ़त हम क्यूँ बंधे हैं पाश में
क्या रत्ती भर भी जोड़ा खुद को देश के विकास में
मेरा ये है मेरा वो बस ''मै'' यहाँ है वास में
देश मेरा मेरी मिट्टी कब दिखेगी प्यास में
लो शपथ नजरें लगें बस देश के विन्यास में
रमते जाओ बंधते जाओ देश के अभिपाश में
कतरा कुछ तेरा जुड़ा है इस देश की हर साँस में
क्यूँ गँवाते हो समय बस देश के परिहास में
उमेश सिंह
समस्त भारतियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
क्यूँ गँवाते हो समय बस देश के परिहास में
है सही होगी कमी कुछ हमारे पास में
आओ चलें सब साथ की देशहित हो अभ्यास में
आपाधापी और खिलाफ़त हम क्यूँ बंधे हैं पाश में
क्या रत्ती भर भी जोड़ा खुद को देश के विकास में
मेरा ये है मेरा वो बस ''मै'' यहाँ है वास में
देश मेरा मेरी मिट्टी कब दिखेगी प्यास में
लो शपथ नजरें लगें बस देश के विन्यास में
रमते जाओ बंधते जाओ देश के अभिपाश में
कतरा कुछ तेरा जुड़ा है इस देश की हर साँस में
क्यूँ गँवाते हो समय बस देश के परिहास में
उमेश सिंह
समस्त भारतियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई