आइना पारदर्शी होके आस्तित्व को नकार दे
शून्य सच है आखिरी निराकार को आकार दे
शून्य सच है आखिरी निराकार को आकार दे
साध दुनिया में बस एक होनी चाहिए
कुत्सित न हो इरादतन भावना बस नेक होनी चाहिए
कुत्सित न हो इरादतन भावना बस नेक होनी चाहिए
अहंकार में जीने की सम्भावना को नकार दो
आस्तित्व जो बचा सके बस उतने को आकार दो
आस्तित्व जो बचा सके बस उतने को आकार दो
अग्रगामी हो प्रवित्ति पथ पे दृष्टि होनी चाहिए
भयावरण से हो पृथक हर नस भिगोनी चाहिए
भयावरण से हो पृथक हर नस भिगोनी चाहिए
मेघ वर्षा प्रकीर्ति भांति सबको इक सत्कार दो
वसुधैव कुटुंबकम का एक ही व्यवहार दो
वसुधैव कुटुंबकम का एक ही व्यवहार दो
सत्य चोला वाणी कोमल मन उमंग लिबास होनी चाहिए
स्वउत्थान मकसद देश मस्तक सुनोमेश ये अरदास होनी चाहिए
स्वउत्थान मकसद देश मस्तक सुनोमेश ये अरदास होनी चाहिए
सुभित शोभित आचरण को निलय सा प्रसार दो
कामना ऐसी करो और खुद को ये विस्तार दो
कामना ऐसी करो और खुद को ये विस्तार दो
उमेश सिंह
No comments:
Post a Comment