हवाओं से धर्म पूछो सांस लेने से पहले
दुआओं का मर्म पूछो आस देने से पहले
दुआओं का मर्म पूछो आस देने से पहले
शुक्र है खुदाऐ बंदोबश्त तेरे हाथ न रही
किसी की नब्ज़ जांच लो जान लेने से पहले
किसी की नब्ज़ जांच लो जान लेने से पहले
दरिया का विश्वास समंदर को रहने दो
क्यों होठ थाम लेते हो राम कहने से पहले
क्यों होठ थाम लेते हो राम कहने से पहले
तुम्हारी जेहनियत को किसके सर का ताज कर दूँ
क्यों अल्लाह को बाँटते हो शख़्सियत जान लेने से पहले
क्यों अल्लाह को बाँटते हो शख़्सियत जान लेने से पहले
सिंह उमेश
No comments:
Post a Comment