आज मेरी लेखनी जवाब दे गयी
दर्द मेरी रूह को बेहिसाब दे गयी
दर्द मेरी रूह को बेहिसाब दे गयी
क्या प्रकीर्ति स्तब्ध है क्यों धरा न डोल उठी ?
क्या यही पुरुषत्व है खामोश माँ ये बोल उठी ?
क्या यही पुरुषत्व है खामोश माँ ये बोल उठी ?
है भाव की कमी हूँ शब्द को तड़प रहा
हे विधाता देख मेरा ह्रदय न धड़क रहा
हे विधाता देख मेरा ह्रदय न धड़क रहा
बूँद बूँद धरा की सब आग बन बरस पड़े
जलादे मानवता और वो खाक को तरस पड़े
जलादे मानवता और वो खाक को तरस पड़े
श्वास को अकाल हो ऐसा तुम्हारा हाल हो
मृत्यु न वरण करे हर पल तुम्हारा साल हो
मृत्यु न वरण करे हर पल तुम्हारा साल हो
घटक तुम्हे सड़ा के हर तरह से दुत्कार दें
मृत्यु मांगो मृत्यु जियो ऐसा तुम्हे उपहार दें
मृत्यु मांगो मृत्यु जियो ऐसा तुम्हे उपहार दें
No comments:
Post a Comment