की प्यार बर्बादी से रोकता है , अगर दारू संग प्यार मिलने लगे तो दारू की पौ बारह हो जायेगी /
अब तो शराब के प्रचार में ऐसे उपकरण प्रयोग में लाये जाने लगे हैं की अकारण ही रिशिमुनियों के इस देश में ध्यान भंग होने का खतरा बना रहता है / पोस्टर में यदा कदा या सर्वत्र कहें '' i am in d mood of mischief '' लिखा मिल जाता है ,,
पढ़ चाहे न सकें पर पोस्टर में बहुत कुछ दिख जाता है .... /
अरिस्तोक्रेत , बैग ,कांतेसा ......जिन्गारू अंग्रेजी सब्दकोश kesabhi शराब के नाम में मिल जायेंगे ..ये सब शराब की ही तो महिमा है /
और तो और आप शराब की buraei भी कुछ दार्शनिक अंदाज़ में सुन सकेंगे ..जैसे मैं नहीं मानता शराब कोई बुरी वस्तु है पर हाँ आप बाप के पैसे से न पीयें ......... मेरे भाई साहब के दोस्त तो कुछ ऐसा ही कहते हैं सुनिए आप भी ...
देखो यार शराब पीना अच्छी बात नहीं है ये तो मैं ऐसे ही दोस्तों के संग शुरू कर दिया हूँ पर एक बात ध्यान में हमेशा रखना की जो मन में आए करना जरूर चाहिए / अगर आप अपने जीवन में कुछ करने जा रहे हो और आप को समझ में न आए की ये सही है या ग़लत तो अपने माता -पिता को सामने रखकर सोचो,, उसके बाद अगर तुम्हे लगता है की तुम ग़लत क्रमशः क्रमशः क्रमशः क्रमशः क्रमशः क्रमशः क्रमशः क्रमशः क्रमशः क्रमशः क्रमशः तो उस काम को कभी मत करो पर यदि तुम्हे लगता है की नहीं इससे उन्हें कोई नुक्सान नहीं होगा तो उस काम को तुंरत कर जाओ /
इन बातों से स्पस्ट होता है की एक पीने वाला
kramshah
nice post keep it up
ReplyDeleteKuch adhuri si lag rahi hai post. Magar acchi shuruat, Swagat.
ReplyDeletesab jante hain, wine peena buri bat hai. narayan narayan
ReplyDelete