Powered By Blogger

Monday, July 4, 2016

कहाँ कुदरत से पर्देदारी है ?

माँ काली है या गोरी ?
पिता कौन धर्म से आता है ?

कल ही तो जुबां मुकम्मल की
फिर नफ़रत कौन सिखाता है ?

रंग सुबह का कैसा है ?
कैसी रातें उजलाई हैं ?

दो दिन की दुनियादारी
फिर क्यूँ लाशें फैलाई हैं ?

किसका लहू सुफेद हुआ है ?
किस किस की ज़िम्मेवारी है ?

चुप रहलो पर सुनोमेश
कहाँ कुदरत से पर्देदारी है ?


उमेश सिंह